खालीपन की कहानी खालीपन सब से ज़्यादा और सब से गहरा खूबसूरत अनुभव है, इससे ज्यादा खूबसूरत ओर कुछ नहीं हो सकता। चुप इस खालीपन का तेज़ एक्शन है- जिस की रफ्तार प्रकाश ही है। बस यह खुद में ही एक गहरा अद्भुत शून्य है। इसलिए ही तो चुप में अनुभवों के फूल बरसने लगतें हैं।यह चुप इतनी चुप है कि जीवन को कहना पड़ता है कि 'मैं लगभग एक अनुपस्थित की अवस्था हूँ।' देखा कभी आप ने, जब ऐसा सन्नाटा छा जाता है और हम ने कभी सन्नाटे की आवाज पर ध्यान नहीं दिया।इस सन्नाटे में चुप गुज़र जाती है और हम को पता भी नहीं चलता। अगर हम ने सन्नाटे में गुज़रती चुप को साथी बना लिया तो हम स्पेस की तरह विशाल बन जायेगे और हमारे इस खालीपन में हमारी 'मैं' का साम्राज्य ख़ामोश हवा की तरह ही होगा, जिस को कोई मार नहीं सकेगा और ना ही कोई लूट सकेगा सदा अपनी खाली कोर का आनंद लो